जामताड़ा: साइबर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में सोमवार को कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के हेठ भीठरा व पिंडारी गांव में साइबर अपराध को अंजाम देते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन कर साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने इस विषय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी को उक्त गांव में साइबर अपराधियों के सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम बनाकर इन सभी गांव में छापामारी किया गया, जिसमें पांच साइबर अपराधियों को अपराध अंजाम देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय सागर मंडल और शिव दास शामिल है. इसके अलावा नईमुद्दीन अंसारी, अहमद अंसारी और अशरफ अंसारी को पिंडारी ग्राम से पकड़ा गया है. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 लाख 30 हजार रुपए नगद, 20 मोबाइल फोन, 25 फर्जी सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, एक चेक बुक, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. डीएसपी ने बताया कि व्हाट्सएप पर स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर यह लोग साइबर ठगी करते थे. इन साइबर अपराधियों का अभी तक का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार और तेलंगाना रहा है.

बताया कि उत्तर प्रदेश के खीरी के रहने वाले एकलव्य गुप्ता से 64 हजार रुपए की ठगी इन्होंने की थी. वहीं क्रेडिट बी एप का कस्टमर केयर बनकर लोन देने का झांसा देकर जमुई के नयन से 18,500 ठग लिए थे. इन अपराधियों ने तेलंगाना रोचा कुंडा निवासी पी लक्ष्मी नारायण से 1 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की थी. बताया कि इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक जयंत तिर्की, आरक्षी अब्दुल गनी, अभय कुमार मिश्रा, विष्णु माझी, सुनील हसदा आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें: JSSC झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें लिस्ट

Share.
Exit mobile version