रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आगामी चुनावों के पहले चरण के प्रचार कार्य की समाप्ति सोमवार शाम तक हो जाएगी. जहां मतदान शाम पांच बजे तक होगा, वहां चुनाव प्रचार शाम पांच बजे और जहां शाम चार बजे तक मतदान है, वहां प्रचार 48 घंटे पहले यानी सोमवार को चार बजे समाप्त हो जाएगा.

इसके साथ ही, प्रचार समाप्त होने के बाद उन स्थानों पर उपस्थित बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों को वहां से हटने के निर्देश दिए गए हैं. कुमार ने बताया कि सोमवार को पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रापिंग के जरिए 225 मतदान बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों द्वारा लगाए जाने वाले कैंप के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी और यह कैंप 200 मीटर के दायरे में नहीं होना चाहिए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान को लेकर मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान के लिए अपनी मतदाता पर्ची जरूर लेकर जाएं. यदि किसी को मतदाता पर्ची नहीं मिली है, तो वे बीएओ या वालेंटियर से संपर्क कर टोकन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, वोटर आइडी कार्ड न होने पर अन्य मान्य पहचान पत्रों के आधार पर मतदान किया जा सकता है.

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले 53

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक 53 केस दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 28 केस गढ़वा जिले से हैं. इसके साथ ही, चुनाव आयोग ने अब तक 176.15 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की है.

 

Share.
Exit mobile version