नई दिल्ली : हमास द्वारा इजरायल में आतंकी हमले के बाद इजराइल व हमास के बीच जंग का आज 11वां दिन है. अब तक इजरायली हवाई हमलों में फिलिस्तीन के 724 बच्चों समेत कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं. वहीं, हमास के हमले में भी 1400 के करीब इजरायलियों की मौत हो चुकी है. इसमें 286 सैनिक भी शामिल हैं. इस बीच खबर है कि हमास पर कब्जे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू को चेतावनी दे डाली है. उन्होंने हमास पर कब्जा करने के इरादे को गलब बताया है.
इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक विस्तारित इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग की और कहा कि ‘इजरायल हमास को खत्म कर देगा.’ वहीं, इजरायली सेना के सैकड़ों टैंक गाजा से लगी सीमा पर तैनात है और गाजा पर धरती, जल और आकाश से तीन तरफा हमला करने की तैयारी है.
इधर, व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि इज़रायल ने दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करने की पुष्टि की है, जो वर्तमान में पानी की कमी से जूझ रहा है. इज़रायल के ऊर्जा मंत्री काट्ज़ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बातचीत के बाद गाजा में जल आपूर्ति फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को गाजा पर कब्जा करने के खिलाफ चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि गाजा पर कब्जा करना इजराइल के लिए ‘बड़ी गलती’ होगी. बाइडन ने नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए कहा कि अमेरिका भोजन, पानी और गैस की कमी से राहत दिलाने के लिए भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से गाजा में जो हुआ, उसके लिए हमास जिम्मेदार है और हमास के चरमपंथी तत्व सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.’
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.