गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में शतक जड़ा. गुजरात और त्रिपुरा के बीच हुए टी20 मुकाबले में इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत उर्विल ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उर्विल पटेल का यह शतक टी20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बन गया है. उर्विल पटेल ने अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 12 छक्के लगाए और 35 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने 20 ओवर में 156 रन का स्कोर खड़ा किया और मैच को 8 विकेट से जीत लिया. उर्विल की यह पारी तब आई, जब उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड कर दिया गया था.
ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा
इस शतक के साथ उर्विल ने 2018 में ऋषभ पंत द्वारा बनाए गए 32 गेंदों में टी20 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि, वह सबसे तेज टी20 शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाने से मात्र एक गेंद पीछे रहे. यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम पर है, जिन्होंने 2024 में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक जड़ा था.
आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिली जगह
उर्विल पटेल पिछले साल गुजरात टाइटंस की स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. इस बार उन्होंने अपना नाम आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए डाला था, लेकिन उनका नाम शॉर्टलिस्ट किए गए 577 खिलाड़ियों में शामिल नहीं था. आईपीएल ऑक्शन में नकारात्मक परिणाम मिलने के बाद उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी शानदार पारी से करारा जवाब दिया है.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक
- साहिल चौहान (एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024) – 27 गेंद
- उर्विल पटेल (गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024) – 28 गेंद
- क्रिस गेल (आरसीबी बनाम पुणे, 2013) – 30 गेंद
- ऋषभ पंत (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018) – 32 गेंद
- डब्लू. लुब्बे (नॉर्थ वेस्ट बनाम लिम्पोपो, 2018) – 33 गेंद
- जे. एन. लॉफ्टी-ईटन (नामीबिया बनाम नेपाल, 2024) – 33 गेंद