रांची: लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इस उद्देश्य से अर्बन हेल्थ सेंटर की शुरुआत की गई है. दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर शहर में 24 अर्बन हेल्थ सेंटर खोले गए है. जहां पर मरीजों का इलाज तो किया जा रहा है. अब बेसिक जांच व दवाएं भी मिल रही है. ये सारी सुविधाएं निशुल्क है. अब सेंटर पर वैक्सीनेशन की भी शुरुआत कर दी गई है. ये लोगों के लिए लाइफलाइन साबित हो रहा है. इतना ही नहीं वैक्सीनेशन के लिए लोगों को रिम्स-सदर की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है.
4 जून को हुई थी शुरुआत
अर्बन हेल्थ सेंटरों में वैक्सीनेशन की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत की गई है. हफ्ते में एक दिन केवल मंगलवार को इन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. 15 जुलाई तक इन सेंटरों पर 255 को वैक्सीन लगाई गई. इनमें ज्यादा संख्या बच्चों की है. अब इन बच्चों को लेकर कहीं और जाने की झंझट से पैरेंट्स बच जा रहे है. वहीं आने-जाने में होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिल गई है. चूंकि ये सेंटर उनके अपने घरों के आसपास में ही है.
53 वार्डों में चल रहे 25 सेंटर
रांची नगर निगम क्षेत्र में 53 वार्ड है. वहीं सवा दो लाख से अधिक हाउस होल्डर रजिस्टर्ड है. फिलहाल 53 वार्डों में 25 अर्बन हेल्थ सेंटर चल रहे है. इसमें ज्यादातर सेंटर वार्ड आफिस में बनाए गए है. जिससे कि लोगों को पहुंचने में कोई परेशानी न हो. निगम के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में और सेंटर खोले जाएंगे. जिससे कि लोग अपने वार्डों में ही इलाज करा सकेंगे. छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें रिम्स-सदर या फिर प्राइवेट क्लिनिक की दौड़ नहीं लगानी होगी.