रांची। तालाब, पार्क और वेंडर मार्केट का डीपीआर तेजी से बनाने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने दिया है। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत शहरों में बनने वाले तालाब, पार्क और वेंडर मार्केट के लिए डीपीआर बनाने के काम में तेजी लेन का निर्देश दिया है।
उन्होंने नगर निकाय के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अमृत योजना के तहत सचिव ने निर्देश दिया कि जहां टेंडर निष्पादित हो गया हा वहां कायार्देश दे दिया जाये लेकिन काम मानसून के बाद शुरू कराया जाये। इसके आलावा सचिव ने जुडको के अधिकारियों को पेयजलापूर्ति योजनाओं को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया। काटाटोली फ्लाईओवर के काम को जल्द पूरा कराने के लिए कहा।