रांची: झारखण्ड राज्य में वर्ष 2014 से डे-एनयूएलएम योजना चल रही है. जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रह रहे गरीब परिवारों के सामाजिक, आर्थिक क्षमता का विकास करते हुए प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाए. साथ ही उनकी आजीविका को मजबूत करना है, जिससे कि वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके. यह योजना राज्य के 49 नगर निकायों में संचालित है. इसके बेहतर संचालन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड को दो अवार्ड दिए जा रहे है. जिसमें स्पार्क और प्रेज अवार्ड शामिल है. बता दें कि सहयोग के माध्यम से शहरी गरीबों, उनकी संस्थाओं तथा आजीविका विकास व गरीबी उन्मूलन से सम्बंधित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन करने को लेकर कार्य किए जा रहे है. उनके मौजूदा आजीविका के विकल्पों का वर्धन और विस्तार करने, उभरती अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ते बाजार द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ कौशल निर्माण करते हुए गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया गया है. शहरी गरीबों को सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना हेतु किफ़ायती दर पर बैंक ऋण की सहायता, सब्सीडी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.
आश्रयगृह किए जा रहे संचालित
शहरी बेघर आश्रितों के लिए 24×7 आधारभूत सुविधाओं वाला आश्रयगृह संचालित किया जा रहा है. शहरी फुटपाथ वेंडर्स के आजीविका से संबंधित बाधा के निराकरण के लिए उन्हें उपयुक्त स्थान, संस्थागत ऋण, सामाजिक सुरक्षा और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है. 2023-24 में डे-एनयूएलएम योजना में अन्य राज्यों के मुकाबले झारखण्ड राज्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सिस्टेमैटिक प्रोग्रेसिव एनालिटिकल रियल टाइम रैंकिंग (SPARK-2023-24) अवार्ड प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार 18 जुलाई को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर के स्टेन आडिटोरियम में उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम सेलिब्रेटिंग अचीवमेंट, इंसपायरिंग एक्सीलेंस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सचिव अरवा राजकमल, नगर विकास एवं आवास विभाग झारखण्ड सरकार को प्रदान करेंगे. साथ ही परफार्मेंस रिकॉग्निशन फॉर एक्सेस टू फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्ट्रीट वेंडर्स इंपावरमेंट (PRAISE – AWARD -2023-24) में झारखण्ड राज्य के मेदनीनगर नगर निगम को PM-SVANidhi योजना में फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्ट्रीट वेंडर्स इंपावरमेंट श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है. सचिव अरवा राजकमल नगर विकास, निदेशक सतेन्द्र कुमार नगरीय प्रसाशन निदेशालय ने सभी निकायों को बधाई दी है.