देवघर: देवघर जिले के सदर अस्पताल में रविवार को ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मृतक महिला के भाई, मनोज ने बताया कि डॉक्टर के निर्देश पर उन्होंने अपनी बहन को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए शनिवार का दिन तय किया था, और शनिवार शाम चार बजे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा ने ऑपरेशन किया. हालांकि, ऑपरेशन के लगभग दस से बारह घंटे बाद महिला की मौत हो गई.
मनोज ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उनकी बहन के गर्भाशय को खराब बता कर उसे निकालने की बात की थी, लेकिन ऑपरेशन सही तरीके से नहीं होने के कारण उनकी बहन की मौत हो गई. परिजनों ने यह भी दावा किया कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हुई है और इसलिए अस्पताल प्रबंधन को मुआवजा देना चाहिए. इस घटना के बाद, रविवार को परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी और उसे अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था. उन्होंने पहले ही परिजनों को आश्वस्त किया था कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में कितना सुधार होगा, यह कहना मुश्किल है. ऑपरेशन के बाद रक्तस्राव बंद न होने के कारण महिला की मौत हो गई. पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के समझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को राजी हो गए.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.