पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने बिल के सवाल और औचित्य पर तीखा विरोध किया. विपक्ष का हंगामा इतना तेज था कि वे अपनी आवाज बुलंद करने के लिए वेल तक पहुंच गए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्षी दलों ने सदन में विरोध जताया. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिल को असंवैधानिक करार देते हुए कहा, “वक्फ बोर्ड का जो बिल लाया गया है, वह पूरी तरह से असंवैधानिक है. इसका विरोध हम संसद में भी कर चुके हैं, विधानसभा में भी कर रहे हैं और सड़कों पर भी करेंगे. हम किसी भी हालत में इस बिल को पास नहीं होने देंगे.”
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट पर अंकुश लगाने के लिए कानून की आवश्यकता: अश्विनी वैष्णव
वहीं, विपक्षी नेताओं ने बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी राज्य सरकार को घेरा. बिहार विधान परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, “बिहार में लूट, हत्या, रेप, अपहरण जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और कोई भी ऐसी घटना नहीं है जो नहीं हो रही हो. विकास का कोई काम नहीं हो रहा है, कई पुल गिर गए हैं, उद्घाटन से पहले ही पुल गिर जाते हैं. सरकार को इस बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. हम विपक्ष में हैं, हमारा काम है इन समस्याओं को उठाना और उन्हें रोकने के लिए संघर्ष करना.”