रांची : रांची के विभिन्न चौक चौराहों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की फोटो के साथ पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा है झारखंड झुकेगा नहीं. अब शहर में लगे इस पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है. सत्तापक्ष के लोग इसे जननायकों से जुड़ा नारा बता रहा है. जबकि बीजेपी ने इसपर जेएमएम को घेरा है. बीजेपी का कहना है कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हुए है. और हमारा झारखंड जन नायकों की शहादत के लिए जाना जाता है. इस पोस्टर के माध्यम से जननायकों को बदनाम किया जा रहा है.
जेएमएम ने जन-जन का नारा बताया
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लगाए गए बैनर में इस स्लोगन का मायने झारखंड से काफी पुराना रहा है. पोस्टर में नारा भगवान बिरसा सिद्धू कान्हो एवं झारखंड के जननायकों सहित जन-जन का इस नारे के साथ जुड़ाव है. झारखंड कभी न झुका है और ना ही झुकेगा.
शहादत को किया जा रहा बदनाम
पोस्टर के स्लोगन पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हैं. झारखंड जननायक के शहादत के लिए जाना जाता है. इस स्लोगन से झारखंड के जननायक के शहादत को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. वहीं भाजपा प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने कहा कि बिल्कुल झारखंड झुकेगा नहीं क्योंकि यह धरती वीर शहीद बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हो, तिलका मांझी, चांद भैरव की धरती है. लेकिन हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस पोस्टर से झारखंड की बदनामी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर और BKT थाने को बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज