Joharlive Desk
मुंबई । देश के शेयर बाजारों में कोराेना वायरस की दहशत बरकरार है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दवाब में क्रमश: 450 और 75 अंक नीचे हैं।
सत्र की शुरुआत में हालांकि सेंसेक्स सोमवार के बंद 31390.07 अंक की तुलना में 31611.57 अंक पर 221.50 अंक मजबूत खुला और बढ़कर 31831.63 अंक तक चढ़ गया। कारोबार के चंद ही मिनटों में बाजार में बिकवाली बढ़ गयी और सेंसेक्स 31000 अंक से नीचे लढ़क कर 30980.83 अंक पर आ गया। हालांकि लिवाली-बिकवाली की उठापटक में सेंसेक्स फिर मजबूत होकर कल की तुलना में फिलहाल दस अंक ऊपर है।
निफ्टी 9122.40 अंक पर 75 अंक नीचे है।