Joharlive Team
रांची : शहर के रानी चिल्ड्रन अस्पताल में 9 वर्ष की बच्ची नैंसी पिता धनंजय कुमार सिंह की मौत के बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया। बच्ची के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना है कि पूरा अस्पताल नर्सों के भरोसे चल रहा। सही समय पर डॉक्टर मौजूद नहीं रहते। परिजनों ने हंगामा के बीच अस्पताल का मुख्य द्वार घेर लिया था पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मची थी। इस बीच वहां कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से बातचीत नहीं की। परिजनों का आक्रोश देखते हुए वे बचते नजर आए। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।
चार दिनों बाद अस्पताल बोली लास्ट स्टेज कैंसर से हुई मौत
परिजनों का कहना है की नैंसी की तबियत अचानक बिगड़ने पर बीते 9 अक्टूबर को रानी चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने उस समय कहा था कि बच्चे को इंफेक्शन हो गया है। 4 दिनों के बाद 13 अक्टूबर की सुबह बच्ची की मौत की जानकारी मिली। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि बच्ची के लास्ट स्टेज कैंसर था। इसी वजह से बच्ची की मौत हो गई। हालांकि पहले कैंसर की बात नहीं बताई गई थी। इसी वजह से परिजन भड़के और जमकर हंगामा किया।