रांची : धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के विधायकों ने पीएम के बयान को लेकर हंगामा किया. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर 1 मार्च को धनबाद पहुंचे थे. वहां उन्होंने हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी. वहीं हर्ल प्लांट का उद्घाटन भी किया. इस दौरान पीएम ने जेएमएम और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था. पीएम ने कहा कि जेएमएम का मतलब जमकर खाओ. उन्होंने कहा कि झारखंड में जितने नोटों के ढेर मिले वह तो उन्होंने आजतक नहीं देखे. जवाब में जेएमएम ने भी पलटवार किया था. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम ने धनबाद में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं. वहां उनका राजनीतिक प्रवचन भी हुआ. हम सब जानते हैं कि भाजपा का मतलब भरपूर जियो पूंजीपतियों है.
इसे भी पढ़ें: बेतिया में लापरवाही बरतने के आरोप में 21 प्रधानाध्यापक निलंबित