रांची: रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार स्टेडियम के पास कुछ जूनियर डॉक्टरों के द्वारा नशा करने का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पीटा. डॉक्टर पर ड्यूटी में तैनात जवान ने हाथ चला दिया. इसके बाद जूनियर डॉक्टर थाने का घेराव करने पहुंच गए. सैंकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर मामले को लेकर हंगामा कर रहे थे.