Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया। विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदेश की हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में जितनी परीक्षाएं होती हैं सभी परीक्षाओं में पेपर लीक हो जाता है। विधायकों ने पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि पांच दिन हो गये हैं लेकिन हेमंत सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों द्वारा मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग और वेल में आकर हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सदन की कार्यप्रणाली को पटरी पर रहने दें।
सदन के बाहर प्रदर्शन करने वालों में डॉ नीरा यादव, बाबूलाल मरांडी, नवीन जायसवाल सहित अन्य शामिल थे.
Also Read : Jharkhand बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में उठे ये मुद्दे…
Also Read : के. राजू ने “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” अभियान का किया ऐलान
Also Read : एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मूसलाधार बारिश के आसार
Also Read : JAC 10वीं बोर्ड पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड समेत 6 छात्र गिरफ्तार
Also Read :महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान कल, डुबकी लगाने उमड़ रही भीड़
Also Read :औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को मिलेगी यह सुविधा… जानें