रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित सरना स्थल तोड़े जाने के विरोध में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ. आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोग हथियारों के साथ सड़क पर उतर आये और रोड जाम कर दिया. करीब 2 घंटे तक एयरपोर्ट रोड प्रदर्शनकारियों के कब्जे में रहा. इस दौरान कई यात्रियों की फ्लाईट छूट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन लोग काफी आक्रोशित थे. बाद में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की और कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव के समझाने और आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
चुनाव के बाद होगा सरना स्थल का सौंदर्यीकरण
एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से सटे सरना स्थल के चबूतरे को सदर एसडीओ के आदेश पर तोड़ा गया था. यह सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली. भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. लोग सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि बिना नोटिस दिये कैसे बुलडोजर चलाया गया. अधिकारियों को पहले इसकी सूचना देनी चाहिए थी. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद सरना स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.