चतरा : टंडवा में आम्रपाली कोल परियोजना में कार्यरत ड्राइव की मौत के बाद कर्मचारी हंगामा कर रहे हैं। सड़क को शव पर रखकर ये कर्मचारी पिछले 9 घंटे से प्रदर्शन कर रहे हैं। ये कर्मतचारियों के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
परियोजना के प्रबंधन जाम की खबर सुनते ही घटना स्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस जाम स्थल पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक वार्ता नहीं हो पाई थी। प्रदर्शन के कराण सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियो की लंबी कतार लग गई है।
ट्रक का वजन कराने के दौरान हुआ था हादसा
रामगड़ थाना क्षेत्र के गाढ़के गांव निवासी सरफराज आम्रपाली कोल परियोजना में ट्रक चलाता था। मंगलवार की शाम ट्रक का वजन कराने आम्रपाली परियोजना स्थित एक नबंर कांटा घर गया था। यहां जाम होने के कारण गाड़ियां जाम मे फंसी थी। इसी बीच वह अपनी गाड़ी से उतर कर बाहर आ रहा था।
इसी बीच एक ट्रक लुढ़क जाने के कारण दोनों वाहनो के बीच दब जाने से कमर का एक हिस्सा बुरीतरह कुचल गया। आनन-फानन में लोग उसे निकाल कर टंडवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया। रांची पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।