नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्रों के विरोध के बाद एक अहम फैसला लिया है. अब यूपीपीएससी की पीसीएस (PCS) प्री परीक्षा एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में होगी. बता दें कि पहले यह परीक्षा दो शिफ्टों में होने वाली थी, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए आयोग ने इस बदलाव का निर्णय लिया है.

इसके अलावा, आयोग ने आरओ-एआरओ (RO-ARO) परीक्षा को स्थगित कर दिया है. पहले इस परीक्षा का आयोजन तय था, लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. छात्रों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को स्वीकार करते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है.

Share.
Exit mobile version