UPI: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब प्रीपेड कार्ड होल्डर्स भी थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे और मनी रिसीव कर पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस फैसले के तहत गिफ्ट कार्ड, मेट्रो रेल कार्ड, और डिजिटल वॉलेट जैसे प्रीपेड प्रोडक्ट्स (पीपीआई) को अधिक सुविधाएं देने का ऐलान किया है. आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि फुल-केवाईसी वाले प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रुमेंट्स को थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप्स से जोड़ा जाएगा. इससे प्रीपेड कार्ड होल्डर्स के लिए यूपीआई पेमेंट और भी सरल और तेज हो जाएगा.
पीपीआई और यूपीआई का अंतर जानें
प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रुमेंट (पीपीआई) वह साधन हैं जिनका उपयोग आइटम्स और सर्विसेज खरीदने, वित्तीय लेन-देन करने और कलेक्टेड बैलेंस के खिलाफ रेमिटेंस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किया जाता है. वहीं, यूपीआई एक इंस्टैंट रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने इंटर-बैंक डिजिटल पेमेंट्स के लिए तैयार किया है.
थर्ड पार्टी ऐप से इस तरह होगा पेमेंट
आरबीआई के सर्कुलर के अनुसार, पीपीआई इश्यू करने वाले अपने फुल-केवाईसी वाले प्रीपेड कार्ड होल्डर्स को यूपीआई पेमेंट की सुविधा देंगे. यह सुविधा यूपीआई हैंडल से लिंक करके दी जाएगी. इसके तहत प्रीपेड कार्ड होल्डर्स का यूपीआई ट्रांजेक्शन पहले से अप्रूव होकर ही यूपीआई सिस्टम तक पहुंचेगा.