Joharlive Team
- आज दिल्ली में होनी यूपीए के दलों की बैठक।
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होने पहुँचे दिल्ली।
रांची : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी$ को लेकर दिल्ली में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले ही पार्टियों में बिखराव आने लगा है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पहले ही इस बैठक में शामिल नहीं होने की घोषणा की है। सोमवार को आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी बैठक में आने से इंकार कर दिया है।
इस बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक पार्लियामेंट एनेक्सी में बैठक होनी है। इसमें यूपीए के साथ विपक्ष की लगभग सभी पार्टियों को आमंत्रण दिया गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीएए और एनआरसी पर विपक्ष की भूमिका को तय करना है। इसके अलावा अन्य कई जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
राजस्थान में बीएसपी विधायक तोड़े जाने से नाराज हैं मायावती –
बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि वह राजस्थान में कांग्रेस द्वारा बसपा विधायक तोड़े जाने से नाराज हैं। जबकि राजस्थान में कांग्रेस को बसपा का बाहरी समर्थन मिला था। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में सीएए और एनआरसी का विरोध किया है।और सरकार से मांग की है कि जल्दी से वापस लिया जाए। मायावती ने जेएनयू हिंसा की भी निंदा की है। ममता बनर्जी ने भी आरोप लगाया था कि लेफ्ट और कांग्रेस इस मामले पर ‘गंदी राजनीति’ कर रही हैं।