रांची। झारखंड में जारी राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सीएम आवास से दो बसों के जरिए यूपीए विधायकों के दूसरे राज्यों में जाने की अटकलें अब मूर्त रूप लेने को तैयार है। सीएम आवास में विधायकों का बैठक चल रही है और संभावना है कि बैठक खत्म होते ही विधायक दो बसों में सवार होकर सीएम आवास से बाहर निकल जाएं। विधायकों के बसों में बैठने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बस की पहली सीट में सीएम हेमंत सोरेन,मंत्री बन्ना गुप्ता,मंत्री जोबा मांझी,विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह मौजूद थे।
विधायकों का बस कार्केड के साथ रवाना होने की तैयारी में है. इस संबंध में कार्केड चालकों से पूछने पर उन्होनें बताया कि हमें केवल साथ चलने को कहा गया है। विधायक कहां जाएंगे इसे लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।