लखनऊः लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने एक बड़ा बदलाव किया है. सपा ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. श्याम लाल पाल इससे पहले सपा के महासचिव का कार्यभार संभाल चुके हैं. उसके बाद उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया था. बीते साल ही सपा ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी थी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में नरेश उत्तम पटेल यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नरेश उत्तम पटेल अपने चुनाव पर पूरी तरह से फोकस कर सकें, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्याम लाल पाल को सौंपी गई है. बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर चुनाव होगा. जिसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुरी सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल है.