नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. आज भी रेलवे स्टेशनों- बस स्टैंड्स पर परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई, परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगीं और कड़ी सुरक्षा के बाद सुबह 10 बजे से पहली शिफ्ट का पेपर शुरू हुआ. आज भी करीब 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट दोपहर 12:05 बजे तक चलेगी. शनिवार को परीक्षार्थियों ने इस बार का पेपर पिछली बार के मुकाबले ज्यादा अच्छा बताया था. हालांकि कुछ ने जनरल स्टडीज को थोड़ा टफ जरूर माना था.

करीब 4.50 लाख उम्मीदवारों ने छोड़ी परीक्षा

इस बीच बीते दो दिन में साढ़े चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) छोड़ दी है. पहले दिन करीब 3 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे, जबकि दूसरे दिन 1.67 लाख उम्मीदवार परीक्षा से गायब दिखे.
दूसरी ओर पहले दिन 61 संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़ थे, दूसरे दिन 72 संदिग्ध परीक्षार्थी भी भर्ती बोर्ड की पकड़ में आए हैं. 23 और 24 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान 17 नकलची भी पकड़े गए हैं और विभिन्न जिलों में 15 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

दूसरे दिन 72 संदिग्ध परीक्षार्थी भी भर्ती बोर्ड की पकड़ में आए. दूसरे दिन परीक्षा की हर पाली में 4 लाख 81 हजार 838 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पहली पाली में 4 लाख 12 हजार 155 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया और 3 लाख
जानकारी के मुताबिक, दूसरे दिन की सिपाही भर्ती परीक्षा में 9 लाख 63 हजार 676 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 8 लाख 24 हजार 573 अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था. मगर, 6 लाख 57 हजार 443 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी और 1 लाख 67 हजार 130 अभ्यर्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी. वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा देने में करीब 20.26 फीसदी अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी.

Share.
Exit mobile version