लखनऊ : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा और आरओ-एआरओ की परीक्षाएं पेपर लीक के चलते रद्द होने के बाद अब यूपीपीसीएस 2024 प्री परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 17 मार्च को होनी थी. जानकारी के मुताबिक, अब यह जुलाई में कराई जा सकती है. आरओ-एआरओ पेपर लीक के बाद इस परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग उठ रही थी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा- (UPPCS परीक्षा-2024) को अगली सूचना तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली यह परीक्षा 17 मार्च 2024 को होनी थी. आयोग ने UPPSC PCS Pre 2024 परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया है. अब यह परीक्षा जुलाई में सम्भावित है, जिसकी सूचना आयोग द्वारा बाद में दी जाएगी. इस संबंध में अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: 65 लाख की लागत से बनेगी पीसीसी पथ व गार्डवाल, विधायक अनूप सिंह ने किया शिलान्यास