गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दो आरपीएफ कांस्टेबलों की हत्या के आरोपी मोहम्मद जाहिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. यह मुठभेड़ नोएडा एसटीएफ और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई. जाहिद को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Jivitputrika Vrat 2024 : वंश वृद्धि एवं संतान की लंबी आयु की कामना का व्रत है जीवित्पुत्रिका

एक लाख रुपए का था इनाम

  • जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम था और वह अवैध शराब तस्करी से जुड़े गिरोह का सदस्य था.
  • 19-20 अगस्त की रात बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उसने आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या की थी.
  • मुठभेड़ गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां जाहिद को गोली लगी.
  • उसके पास से अवैध पिस्टल, खाली कारतूस और शराब से भरा बैग बरामद हुआ.

Also Read: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का प्रभाव, रांची समेत झारखंड के इन जिलों में बारिश के आसार

क्या कहती है पुलिस

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एसटीएफ के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, अमिताभ यश ने बताया कि जाहिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयासरत थी. मामले में छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था, जो बिहार के शराब माफियाओं से जुड़े थे. इस एनकाउंटर से पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है.

Also Read: रांची में जाम का काम तमाम, दुर्गा पूजा से पहले शुरू हो रहा है कांटाटोली फ्लाईओवर

Share.
Exit mobile version