JoharLive Desk
बहराइच : रविवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच लिले में 20 किसानों से भरी नाव सरयू नदी में पलट गई। इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि 15 किसान अभी भी लापता हैं। वहीं नाव पलटने के बाद 4 किसान तैरकर बाहर निकल आए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमले के आला अफसर मौजूद हैं।
जिलाधिकारी के मुताबिक, रविवार सुबह भारत-नेपाल सीमा के करीब लौकहीब गांव से 20 किसान धान की रोपाई करने नाव से सरयू नदी के पार जा रहे थे। बीच नदी में नाव पलट गई। इस हादसे में एक किसान का शव मिल गया है, जबकि 4 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए। बाकी लापता किसानों की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है। लापता लोगों की तलाश जारी है। इस समय नेपाली नदियों का पानी छोड़े जाने और रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण सरयू उफान पर है।