सीतापुर : जवाहरपुर में स्थित चीनी मिल का फॉर्मेटर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा कि चीनी मिल का स्टीम टैंक फटने से बड़ा हादसा हुआ. हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. सीएम योगी ने डीएम और एसपी को घटनास्थल पहुंचने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें: एमएस धोनी को मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता