रांची : बुधवार की रात हुई तेज बारिश ने भारी तबाही मचाया है. राज्यभर में कई जगहों पर जोरदार बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है. रांची में बुधवार की देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला. तेज हवा और गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई. कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. करीब सात बजे बारिश शुरू हुई, जो देर रात तक रुक-रुक कर होती रही.
राजधानी रांची के मांडर व चान्हों प्रखंड के कई जगहों पर कल जोरदार ओलावृष्टि हुई. दोनों प्रखंड में कल 100 से 200 ग्राम तक के ओले गिरे हैं. बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने कई किसानों की नींद भी खराब कर दी है. इस ओलावृष्टि के कारण कई किसानों को बहुत नुकसान हुआ है.
किसानो को भारी नुकसान
मांडर प्रखंड के मंदरो, कुरकुरा, डुमरी, सरवा, पचपद्दा, बखार, कैंबो व चान्हों प्रखंड के बेयासी, गोके, सिसई समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. रात में बारिश के दौरान गिरे बड़े-बड़े ओले ने खेतों में लगे आलू, गोभी, मटर एवं हरी सब्जियों को बहुत नुकसान पहुंचाया है.
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal : 15 February 2024 : किस राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें