नई दिल्ली: 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय कप्तान उन्मुक्त चंद अब यूएसए की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. कयास लगाए जा रहें हैं कि उन्मुक्त 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए की टीम के तरफ से अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. उन्मुक्त चंद ने यूएसए की टीम के तरफ से खेलने के लिए सारे जरूरी नियम कर लिए हैं. अगर उन्मुक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए की स्क्वाड में शामिल होते हैं तो 12 जून को उन्हे भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा.

30 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान उन्मुक्त चंद ने 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने में यहां भूमिका निभाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने 111 रन की यादगार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को विश्व कप जिताया था. उन्मुक्त अंडर-23 और इंडिया-ए टीम में भी शामिल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में भी दिल्ली, राजस्थान और मुंबई की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि उन्मुक्त चंद का अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है. अब उन्होंने यूएसए में 3 साल में 10-10 महीने रहने की अनिवार्यता पूरी कर ली है. जिससे उनके टीम में शामिल होने का रास्ता खुल गया है. बता दें कि उन्मुक्त चंद ने भारत में क्रिकेट से संन्यास लेकर और BCCI के साथ अपने सारे एग्रीमेंट खत्म कर दिए थे.

ये भी पढ़ें: अररिया : एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 90 लाख की डकैती, बदमाशों ने किया दो राउंड फायरिंग

Share.
Exit mobile version