राजधानी सहित राज्य भर में अनलॉक-थ्री शुरू हो गया है। अनलॉक-2 की तर्ज पर इस बार भी शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मतलब जरूरी सामानों की खरीदारी शनिवार काे ही कर लें। क्योंकि, रविवार को हाट-बाजार से लेकर सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। हालांकि, स्वास्थ्य सेवा से संबंधित दुकान और दूध के बूथ खुले रहेंगे। मालूम हो कि बीते सप्ताह दूध के बूथ बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई थी। दैनिक भास्कर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

इसको लेकर सरकार ने अनलॉक-थ्री के तहत जारी निर्देश में दूध आउटलेट्स खोले जाने को लेकर स्पष्ट कर दिया है। वहीं, रेस्टोरेंट से टेक-अवे व होम डिलीवरी के तहत खाना मंगा सकते हैं। रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। मगर बिठा कर खिलाने की इजाजत नहीं है। बताते चलें कि 1.50 लाख लीटर औसतन हर दिन चार डेयरी की दूध रांची में बिक्री होती है।

दूध आउटलेट्स खोलने की इजाजत मिलने से इस बार लोगों को दूध के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। अनलॉक-2 की तरह इस बार भी मूवमेंट पर रोक नहीं लगाई गई है। मगर, बिना जरूरत के सड़कों पर घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए रैप के जवान और 600 अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

मूवमेंट पर रोक नहीं है, मगर बिना जरूरत के घूमते पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
सरकार की ओर से जारी निर्देश में दूध आउटलेट्स खोलने की इजाजत है। ऐसे में किराना दुकान खोलकर दूध बिक्री की इजाजत नहीं है।

वैक्सीन लेने के लिए जा सकते हैं। लेकिन, इससे संबंधित दस्तावेज अपने पास रखें, पुलिस द्वारा मांगने पर दिखाएं। कोविड जांच सेंटर खुले रहेंगे। जांच कराने जा सकते हैं।
शादी पर रोक नहीं लगाई गई है। 11 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति है।
दूसरा जिला या राज्य जाने या आने के लिए ई-पास जरूरी है।

Share.
Exit mobile version