रांची : आईएमए भवन रांची में रविवार को आईएमए और झासा की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें राज्यभर के प्राइवेट व सरकारी हॉस्पिटलों के डॉक्टर व पदाधिकारी जुटे. सभी ने एक स्वर में बायोमीट्रिक अटेंडेंस का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस को इमरजेंसी सेवा में रखते हुए उन्हें बायोमीट्रिक अटेंडेंस से छूट दे रखा है. जबकि डॉक्टर व उनके साथ काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स भी इमरजेंसी सेवा में आते है. इसलिए उन्हें भी अनिवार्य बायोमीट्रिक अटेंडेंस से छूट दिया जाए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे लोग भी बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाएंगे. राज्यभर के डॉक्टर इसका तबतक बहिष्कार करेंगे जबतक कि सभी सरकारी विभागों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य न कर दिया जाए. इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी डॉक्टरों ने अपने विचार रखे.
डॉक्टरों ने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल में उनकी ड्यूटी शिफ्ट में लगाई जाती है. कई बार पूरी रात को ड्यूटी हॉस्पिटल में करते है. ऐसे में बायोमीट्रिक अटेंडेंस बना पाना उनके लिए संभव नहीं है. साथ ही कहा कि कुछ डॉक्टरों को वीआईपी मूवमेंट के दौरान ड्यूटी में लगाया जाता है. उस समय वे 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते है. इस स्थिति में भी बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो हमलोग भी बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाएंगे. इसे लेकर सरकार से मिलकर अपनी बातों को रखा जाएगा. किसी भी दबाव में आकर हमलोग बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाएंगे.
डॉ प्रदीप सिंह, डॉ मृत्युंजय, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अभिषेक रामदीन, डॉ रामसागर सिंह, डॉ सुमंत मिश्रा, डॉ भारती कश्यप के अलावा कई अन्य मौजूद थे.
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.