गढ़वा : झारखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के विलासपुर टॉल नाका के समीप रविवार की रात सड़क पर सोए ट्रक चालक योगराज को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में योगराज की मौके पर ही मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के मैनपुर जिला अंतर्गत अधुआम गांव का निवासी था। ट्रक का सह चालक हरिश्चंद्र ने बताया कि दिल्ली से जमालपुर के लिए ट्रक पर माल लादकर निकले थे। विलासपुर नाका के समीप रविवार की रात जैसे पहुंचे ट्रक में कुछ खराबी आ गई।
चालक योगराज ने ट्रक मालिक को फोन लगाया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद योगराज ने ट्रक से कंबल निकाल सड़क पर सो गया। जबकि वह ट्रक में ही सो गया। रात करीब ढाई बजे योगराज के चिल्लाने की आवाज आई। ट्रक से नीचे उतर कर देखा तो पाया कि योगराज का दोनों पैर बुरी तरह से कुचल गया है और उसकी मौत हो चुकी है। इस घटना की जानकारी के बाद सोमवार की सुबह श्री बंशीधर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।