धनबाद: पंचायत भवन के पीछे एक खेत में स्थित कुएं में 42 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व मुखिया संजय कुमार महतो को दी. पूर्व मुखिया ने मामले जानकारी बलियापुर थाना को दी. जिसके बाद बलियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय पूर्व मुखिया संजय कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उस व्यक्ति को इलाके में नग्न अवस्था में देखा गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुंए में मिला शव उसी व्यक्ति का है.
पूर्व मुखिया ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे. कुएं में शव होने की जानकारी दी गई थी. शव की पहचान नहीं हो पाई है.