रामगढ़। पतरातू रेलवे फाटक के उत्तरी दिशा में पोल संख्या 120/20 के समीप एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया है। बुधवार की रात करीब 8:00 बजे युवक का शव मिला है। युवक की उम्र लगभग 25- 26 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा शव को देखने के बाद इसकी सूचना सर्वप्रथम आरपीएफ थाने को दी गई।
साथ ही जीआरपी बरकाकाना और लोकल पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जिसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।