रांची: बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को निशाना बनाने की कोशिश की, हालांकि इस गोलीबारी की वारदात में व्यवसायी बाल-बाल बच गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरी वारदात रांची के कांके थाना क्षेत्र के आईटीबीपी के पास की है, जहां अपराधियों ने इस वारदात को सरेआम अंजाम दिया.
रांची के कांके थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार बुकरु इलाके में विश्वजीत कुमार सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा हाल के दिनों में ही एक रेस्टोरेंट खोला गया था. विश्वजीत अपने ही रेस्टोरेंट से लौट रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनको निशाना साध फायरिंग की. हालांकि गोली कार के शीशे से होते हुए स्टेयरिंग पर लगते हुए आगे शीशे से बाहर निकल गई. इस गोलीबारी की वारदात में विश्वजीत के हाथ में हल्की चोट भी आई, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में पुलिस के द्वारा कराया गया.
घटना कांके के सुकुरहुट्टू इलाके स्थित आईटीबीपी के कैंप के समीप की बताई जा रही है. घटना के बाद पीड़ित विश्वजीत ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालंकि गोली चलाने वालों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पैसे के लेन देन को लेकर गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने की आशंका जाहिर की जा रही है, हालंकि मामले में जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है. बहरहाल जिस तरह से अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उससे एक बात तो स्पष्ट है की रांची में अपराधी वारदात को अंजाम देने से जरा भी नहीं हिचक रहे.