लातेहार: जिले में बढ़ते अपराधों के बीच गुरुवार की सुबह बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया. घटना में गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी, लेकिन ट्रकों पर गोलियों के छाप जरूर पड़े. अपराधियों ने कोयला व्यवसाय को निशाना बनाकर यह हमला किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे अपराधी बालूमाथ रेलवे कोयला साइडिंग पर पहुंचे और ट्रकों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. घटना के समय ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ियों में सो रहे थे और जैसे ही गोलियां चलीं, वे तुरंत ट्रकों में ही छिप गए, जिससे उनकी जान बच गई.
एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह कोयला लेकर साइडिंग पर आया था और ट्रकों की लंबी लाइन के कारण वह ट्रक को साइड में लगाकर सो गया था. तभी अचानक गोलियों की आवाज आई और उसने ट्रक के भीतर ही अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और ट्रक ड्राइवरों से घटना के बारे में जानकारी ली.