धनबाद: पुटकी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खून से लथपथ मिला है. युवक की पहचान 25 साल के मुन्ना कुमार महतो के रूप में की गई है. युवक मुन्ना कुमार महतो की धारदार हथियार से हत्या की गई है. वह कच्छी बलिहारी का ही रहने वाला था. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. युवक मुन्ना कुमार महतो का शव पुटकी थाना क्षेत्र के कच्छी बलिहारी स्थित सीटीसी ग्राउंड के सामने मिला है. मृतक के चाचा जनेश्वर महतो ने बताया कि मुन्ना कोयला लोडिंग में मुंशी का काम किया करता था.
एक मुंशी ने उसे शुक्रवार शाम सात बजे फोनकर बुलाया गया था. जिसके बाद वह घर से निकल गया. अक्सर शाम को वह अपने काम के लिए निकल जाता था. काम खत्म होने के बाद सुबह 6 बजे वापस घर लौट आता था. लेकिन शुक्रवार शाम को जाने के बाद शनिवार की सुबह 6 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा. फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन मुन्ना का मोबाइल नहीं लग रहा था. इसी दौरान सीटीसी ग्राउंड में मिलने की जानकारी मिली, मौके पर आकर देखने पर मालूम हुआ कि मुन्ना का शव यहां पड़ा हुआ है.घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मृतक के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या किन कारणों से हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.