रांची: JMM सुप्रीमो सीबू सोरेन के आवास के सामने दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने खुख्यात अपराधी कालू लामा , उसके भाई समेत तीन को गोली मारी है गोली बारी के घटना के बाद आस पास भगदड़ मच गया। मोराबादी जैसे भीड़ भाड़ वाले जगह पर अनजान अपराधियों ने की अंधाधुन फायरिंग, तीन को लगी गोली, एक की हालत गंभीर। गोली चलने के बाद आस पास अफरा तफरी का महल बन गया। सुचना मिलने के बाद सिटी DCP लालपुर इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर जाँच कर रहे है।
पुलिस आसपास की इलाकों की CCTV को खनगल रही है ताकि अपराधियों की जल्द जल्द पहचान हो सके ।