रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड में तीन लोगों पर पत्थर से हमला किया गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. मृतक महिला की पहचान ललिता देवी के रुप में हुई है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी.