धनबाद : सरायढ़ेला थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वारदात को नूतनडीह स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल के पास अंजाम दिया गया। अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया था। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित का दिया। मरने वाले की पहचान स्थानीय दुकानदार मनजीत साव उर्फ पिंटू के रूप में की गई। घटना के बाद सेंट्रल अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोग इस घटना से बेहद नाराज थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। परिजन और स्थानीय लोगों ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए देने से रोक दिया। इस बीच पुलिस व परिजनों के बीच कई बार विवाद हुआ।
परिजन पुलिस के जवानों से उलझ गए। हंगामा कर रहे लोग हमलावरों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर पत्नी के लिए नौकरी की मांग कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया। मनजीत साव की पत्नी ने उपायुक्त को आवेदन देकर अपने दोनों बच्चों के जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद दिलाने का अनुरोध किया है।