बोकारो : जिला स्थित करगली में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले पांच सूत्री मांग को लेकर बी एंड केके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया. मजदूर समस्याओं को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद सीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. मोर्चा द्वारा यह बताया गया कि मजदूरों की इन ज्वलंत  समस्याओं को लेकर सीसीएल प्रबंधन गंभीरता से विचार करते हुए इसका निराकरण करें अन्यथा बाध्य होकर औद्योगिक विवाद अधिनियम के तहत क्षेत्र का उत्पादन और कोल डिस्पैच को ठप कर दिया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी.

मोर्चा द्वारा पांच सूत्री मांगों में मुख्यत: फरवरी 2021 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मी जो कंपनी के आवास में रहना चाहते हैं, आवास जमा करने की बाध्यता को समाप्त कर ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के तहत ग्रेच्युटी भुगतान किया जाए. केंद्रीय अस्पताल ढोरी से मरीज को रेफर करने की प्रक्रिया को सरल किया जाए. वहीं क्षेत्रीय डिस्पेंसरी को पूर्व की तरह उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. कर्मचारियों के ट्रांसफर एवं प्रमोशन की पॉलिसी में एकरूपता लाई जाए. ग्रेच्युटी एवं पीएफ पेंशन की जानकारी सार्वजनिक की जाए. क्षेत्रीय स्तर पर एसीसी, वेलफेयर, सेफ्टी एवं हाउसिंग कमिटी की नियमित बैठक सुनिश्चित किया जाए. इन सभी मुद्दों को लेकर सीसीएल के सभी बड़ी अधिकारियों को प्रतिलिपि देकर दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें: दीपावली मेले में स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी, डीएम ने दी शुभकामनाएं

Share.
Exit mobile version