नई दिल्ली : किसान और सरकार के बीच रविवार को हुए बातचीत के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. किसान एमएसपी पर गारंटी को लेकर अड़े हुए हैं.
बातचीत के बाद पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा था कि हम सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और उस पर राय लेंगे. निर्णय सोमवार या मंगलवार तक लिया जाएगा. उन्होंने बताया सरकार के रूख के आधार पर हम 21 मार्च को होने वाले दिल्ली चलो मार्च पर फैसला लेंगे. वहीं सरकार की ओर से नेतृत्व करने वाले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बातचीत सद्भावपूर्ण माहौल में हुई. हमने सहकारी समितियों एनसीसीएफ, नाफेड को एमएसपी पर दालें खरीदने के लिए किसानों के साथ पांच साल का समझौता करने का प्रस्ताव दिया है.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सीजेआई ने लगाई रिटर्निंग ऑफिसर को फटकार, कहा- आप पर मुकदमा चलना चाहिए