नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने समाज के स्थापित मानदंडों को चुनौती दी है. सरायमीरा इलाके में रहने वाली दो सहेलियों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि एक ने अपनी पहचान ही बदल दी और दोनों ने साथ जीने-मरने का वादा निभाते हुए शादी कर ली.
2020 में हुई थी पहली मुलाकात
यह कहानी सरायमीरा इलाके की है, जहां एक सर्राफा कारोबारी की बेटी और ब्यूटी पार्लर संचालिका की पहली मुलाकात 2020 में ज्वेलरी शॉप पर हुई थी. यह पहली नजर का प्यार था, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर गहरे प्रेम में बदल गया। दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला लिया, लेकिन इसके लिए एक साहसिक कदम उठाने की जरूरत थी.
7 लाख रुपये खर्च कर बदली पहचान
सर्राफा कारोबारी की बेटी ने अपने प्रेम को साकार करने के लिए जेंडर चेंज कराने का साहसिक निर्णय लिया. इस प्रक्रिया के लिए उसने करीब 7 लाख रुपये खर्च किए. कई ऑपरेशनों के बाद वह अपनी पहचान बदलकर एक लड़के के रूप में सामने आई. इसके बाद दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई. शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.