बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने मजदूरों की समस्या को लेकर सेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. शुक्रवार को बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन और कोक केमिकल्स विभाग में ठेका मजदूरों के लंबित समस्याओं को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के द्वारा हल्लाबोल प्रदर्शन प्लांट के अंदर किया गया.
ठेका मजदूरों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा
इस दौरान एचएमएस महामंत्री के नेतृत्व में कोक ओवन से सैकड़ो मजदूरों ने बैटरी नंबर 7 तक रैली निकाल जमकर प्रदर्शन किया. बोकारो स्टील प्लांट में मजदूरों की समस्या पर हल्ला बोल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी मजदूर संघ के महामंत्री ने कहा कि आज सेल में कुल मजदूरों में ठेका मजदूरों की भागीदारी लगभग 72% की है. इन्हीं ठेका मजदूरों के परिश्रम के बदौलत संयंत्र उत्पादन का नया कीर्तिमान रच रहा है. मगर खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि सेल एवं बोकारो इस्पात की लचर एवं उदासीन व्यवहार के कारण आज भी ठेका मजदूरों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
प्रबंधन लगातार कर रहा टालमटोल
माधुरी संग के महामंत्री ने चेतावनी देते हुए सेल प्रबंधन को यह आगाह किया कि ठेका मजदूर एकजुट होकर न्याय के लिए युद्ध का शंखनाद करने एकत्रित है. ठेका मजदूरों के कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर प्रबंधन लगातार टालमटोल कर रही है. चाहे ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन हो या ग्रेच्युटी.
रात्रि पाली भत्ता भी नदारद
उन्होंने कहा कि कारखाने के जोखिम में कार्य करने के बावजूद किसी प्रकार का ग्रुप इंश्योरेंस नहीं है. और रात्रि पाली भत्ता भी नदारद है. इतना हीं नही कार्य दुर्घटना में मृत ठेका मजदूरों के आश्रितों को नियोजन एवं मुआवजा देने में भी प्रबंधन भेदभाव करती है. उन्होंने नियमित मजदूरों के लिए अलग नियम एवं ठेका मजदूरों के लिए अलग कानून कतई स्वीकार्य नहीं है. सभी पर एक नियम लागु करना होगा, लीपापोती नहीं चलेगी.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.