चतराः सीसीएल (CCL) के मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक निपेंद्र नाथ के साथ राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक मगध परियोजना कार्यालय में हुई। एरियर की गणना में गड़बड़झाला सहित 21 सूत्री मांगों पर चर्चा की गई। प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी एस सत्यनारायण, डिस्पैच ऑफिसर ए ओझा भी उपस्थित रहे।
प्रबंधन ने मांगों पर कार्यवाही का दिया आश्वासन
बैठक में यूनियन की ओर से राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के सीसीएल सचिव ललन प्रसाद सिंह, मगध संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहुर, मगध परियोजना के परियोजना अध्यक्ष खुर्शीद आलम, मगध संघमित्रा क्षेत्र के जीएम यूनिट सचिव प्रेमचंद कुमार, मोहम्मद वसीम, उपेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, सुबोध कुमार साहू, अमीना कुमारी, सुलेखा देवी, रीना कुमारी, ममता देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं। प्रबंधन ने सभी मांगों पर जल्द से जल्द नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वांसन दिया है। प्रबंधन ने यह भी कहा कि कामगारों की मांगों को देखते हुए मगध परियोजना में इंसेंटिव का वितरण कर दिया गया है। आगे भी दिया जाएगा।