रांची : झील बचाओ अभियान समिति द्वारा बड़ा तालाब में पिछले तीन दिनों से चलाए जा रहे सत्याग्रह का केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं नगर निगम के अधिकारियों को तालाब की पूरी तरह से सफाई करने का निर्देश दिया. कहा कि तालाब की सफाई के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध कराया जाएगा.

झील बचाओ अभियान समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि तालाब की निचले स्तर से सफाई करनी होगी, तभी यहां रहने वाले लाखों लोगों को बदबू से राहत मिलेगी. यहां रहने वाले छात्र-छात्राओं, दुकानदारों और कॉलेज जाने वाले बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कहा कि अगर यही स्थिति रही तो इलाके में महामारी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

मौके पर पूर्व उप महापौर संजीव विजय वर्गीय, उपेंद्र रजक, लंकेश सिंह, नंदू अरोड़ा, मुकेश मुक्ता, इंदर सिंह, श्यामनंदन प्रसाद, शक्ति सिंह, केकी कुमार, मो जाबेद, रमेश केडिया, मनोज शर्मा, कैलाश सहनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version