बोकारो: भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रांची से आकाशीय मार्ग के माध्यम से बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, बोकारो विधायक, और धनबाद लोकसभा के सांसद ने उनका भव्य स्वागत किया. मंत्री चौपर से बोकारो पहुंचे, जहां उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं.
शिवराज सिंह चौहान ने सेक्टर 3C स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित एक गोष्ठी में हिस्सा लिया, जिसमें झारखंड की राजनीतिक स्थिति पर भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई. इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की सरकार बनाने की रणनीति पर विचार करना था.
मंत्री बनने के बाद यह चौहान का पहला बोकारो दौरा था, जहां उन्होंने भाजपा की चुनावी रणनीति को अमली जामा पहनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए. इस दौरान उन्होंने झारखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने और पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया.