धनबाद: केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे रविवार को धनबाद पहुंचे. मंत्री बनने के बाद वह पहली बार धनबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने झारखंड में बिजली संकट पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार बिजली की खरीद और पेमेंट में विफल रही है, जिसके कारण बिजली की समस्या बनी हुई है. इससे पहले उन्होंने सरायढेला स्थित कोयला नगर बीसीसीएल मुख्यालय में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने कोयला नगर स्थित इको पार्क में पौधारोपण किया. इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा, कोल इंडिया के चेयरमैन, बीसीसीएल के सीएमडी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

देश की जीडीपी में कोल इंडिया का योगदान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया देश की जीडीपी में 10 प्रतिशत का योगदान देता है और लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जबकि कोल इंडिया के कोयले से पूरा देश रोशन होता है, झारखंड में बिजली की समस्या यथावत बनी हुई है. उन्होंने झारखंड सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार पावर सेक्टर को भुगतान नहीं कर पा रही है, जिससे बिजली की नियमितता प्रभावित हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि कोल इंडिया के पास झारखंड के विकास के लिए फंडिंग उपलब्ध है, लेकिन प्रदेश सरकार को इसकी मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, सतीश चंद्र दुबे राजगंज के लिए रवाना हो गए, जहां वे बीसीसीएल के सीएसआर योजना के तहत स्थापित मिनी साइंस लैब का उद्घाटन करेंगे.

Share.
Exit mobile version