देवघर : राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शनिवार को बाबामंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलार्पण किया। वहीं केंद्रीय मंत्री के बाबा मंदिर पहुँचने और उनके पूजा करने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से इंतज़ाम नहीं किए जाने को लेकर पशुपति पारस ने नाराजगी जाहिर की।

बताया जा रहा है कि मंत्री पशुपति पारस के वीवीआईपी प्रोटोकॉल को लेकर मंदिर के पंडा ने विरोध दर्ज कराया और आम श्रद्धालु की तरह पूजा करने को कहा। इस बात को लेकर कुछ देर के लिए मंदिर प्रांगण में गहमग़हमी का माहौल रहा। हालांकि, इस बीच मंदिर प्रबंधन की तरफ से पहल किए जाने के बाद मंत्री पशुपति पारस ने जलार्पण कर पूजा अर्चना की। बाबा मंदिर से वह सीधे जसीडीह के घोरलास पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाध्यक्ष ऋतुराज के आवास पर पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया।

Share.
Exit mobile version