रांची। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा दो दिन के दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं। रांची पहुंचने के बाद अजय मिश्रा ने केंद्र की मोदी सरकार की नीति की प्रशंसा की और कहा पिछले साल में सरकार के द्वारा कई साहसिक कार्य किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लक्ष्य को पूरा करने में सरकार सतत प्रयासरत हैं। अजय मिश्रा ने कहा कि 8 वर्षों की इस सफलता को हमलोग उत्सव के रुप में मना रहे हैं।